Kidnaping in Mumbai: मुंबई में पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से अगवा किए गए दो साल के बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बचा लिया और उसे माता-पिता को सौंप दिया. नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


35 साल की आरोपी महिला गिरफ्तार


पनवेल तालुका पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक महिला ने बच्चे का अपहरण कर लिया था, जिसे भिंगरवाड़ी ले जाया गया. उन्होंने कहा, 'एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हम भिंगरवाड़ी गांव पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बचाया साथ ही आरोपी महिला को पकड़ लिया. 35 साल की आरोपी महिला दिहाड़ी मजदूर शेवंता काटकरी का कहना है कि उसने बच्चे को इसलिए उठाया, क्योंकि वह अकेला था, लेकिन हमें घटना के बारे में संदेह है. आरोपी महिला पनवेल तालुका के वाजे गांव के कटकरीवाड़ी में रहती है. 


रेलवे स्टेशन पर माता-पिता के साथ सो रहा था मासूम


वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने बताया कि नाबालिग सुहम भोसले का 16 जून को तड़के कातकारी ने अपहरण कर लिया था, जब वह पनवेल रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के पास अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. कटकरी उनके बगल में सो गई. लड़के के माता-पिता अमरावती से आए थे और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे, लेकिन वे पनवेल रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहते थे. जब दंपति सुबह उठे, तो उन्हें अपना नवजात बेटा नहीं मिला.


इसके बाद उन्होंने पनवेल जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई, जहां एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण के लिए आईपीसी की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें-


Corona in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2255 नए केस दर्ज, इस सप्ताह दो बार 15 फीसदी से ज्यादा रही संक्रमण दर


Mumbai Road Accident: मुंबई के गोरेगांव में स्कूटी सवार महिला को स्कूल बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत