मुंबई में 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का विकास करेगी एल एंड टी रियल्टी, आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर भी होंगे स्थापित
Dovelopment in Mumbai: दक्षिण मुंबई में कंपनी पांच एकड़ जमीन पर रिहायशी परियोजना का विकास करेगी. वहीं पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में परियोजना अंधेरी में स्थित है.
![मुंबई में 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का विकास करेगी एल एंड टी रियल्टी, आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर भी होंगे स्थापित L&T Realty will develop projects worth Rs 8000 crore in Mumbai मुंबई में 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का विकास करेगी एल एंड टी रियल्टी, आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर भी होंगे स्थापित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/513c5339eb1a7e1931f16f67346aab4b1658162245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dovelopment in Mumbai: लार्सन एंड टुब्रो की जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी इकाई एलएंडटी रियल्टी मुंबई क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का संयुक्त रूप से विकास करेगी. कंपनी ने इसके लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. एलएंडटी रियल्टी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने दक्षिण मुंबई, पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों और ठाणे में 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के संयुक्त रूप से विकास को लेकर पक्का समझौता किया है.’’ हालांकि, उसने उन कंपनियों का नाम नहीं बताया जिनके साथ समझौते किये गये हैं.
कंपनी की अगले पांच साल में 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र जोड़ने की योजना
एलएंडटी रियल्टी ने कहा कि यह कंपनी की महानगरों में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना का हिस्सा है. कंपनी की अगले पांच साल में 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र जोड़ने की योजना है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीकांत जोशी ने कहा, ‘‘हम अपनी पहुंच बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं और निरंतर नये बाजारों की ओर देख रहे हैं.’’
रिहायशी परिसर और आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर स्थापित करेगी कंपनी
बयान के अनुसार, दक्षिण मुंबई में कंपनी पांच एकड़ जमीन पर रिहायशी परियोजना का विकास करेगी. वहीं पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में परियोजना अंधेरी में स्थित है. वहां कंपनी रिहायशी परिसर और आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर स्थापित करेगी. ठाणे परियोजना में कंपनी छह एकड़ भूखंड पर रिहायशी परियोजना विकसित करेगी.
यह भी पढ़ें-
Mumbai News: मुंबई में RTI से चौंकाने वाला खुलासा, 2021-22 में नसबंदी कराने के बावजूद 10 महिलाएं हुई प्रेग्नेंट
Mumbai News: नवी मुंबई में गणेशोत्सव के लिए कोविड गाइ़लानइंस जारी, पूजा से विसर्जन तक के लिए नगर निगम ने बनाया ये प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)