Few Mumbai Colleges To Reserve Seats For CBSE & ISC Students: मुंबई (Mumbai) के सीबीएसई और आईएससी के स्टूडेंट्स (Mumbai CBSE ISC Students) के लिए बड़ी राहत की खबर है. यहां के कुछ कॉलेजों (Mumbai Coleges) ने फैसला किया है कि वे रिजल्ट (CBSE, ISC 12th Result 2022) आने तक सीबीएसई और आईएससी के छात्रों के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखेंगे. इससे इन छात्रों को बारहवीं का परिणाम (CBSE Class 12th Results 2022) आने के बाद समस्या नहीं होगी. साथ ही जब तक रिजल्ट नहीं आ रहा है तब तक वे अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन की चिंता से भी मुक्त हो सकेंगे. कॉलेजों ने निर्णय लिया है कि वे इस मामले में मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) का एडमिशन शेड्यूल नहीं फॉलो करेंगे.
इन कॉलेजों ने लिया फैसला -
ये फैसला करने वाले मुंबई (Mumbai) के अधिकतर कॉलेज ऑटोनॉमस यानी स्वायत्त स्थिति (Mumbai Autonomous Status Colleges) वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विले पार्ले के मीठीबाई और एनएम कॉलेज में, पेशेवर या स्व-वित्तपोषित डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होता है. जबकि उनके चल रहे टेस्ट जून के अंत तक जारी रहेंगे, परिणाम 10 जुलाई तक आने की उम्मीद है और उसके बाद ही प्रवेश शुरू होंगे.
क्या है सीबीएसई और आईएससी के छात्रों की चिंता –
पहले मुंबई विश्वविद्यालय के सर्कुलर में प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा ने छात्रों को चिंता में डाल दिया था. क्योंकि सीबीएसई और आईएससी के छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है और सर्कुलर में शहर के कॉलेजों को प्रवेश शुरू करने के लिए कहा गया था. हालांकि अब कुछ कॉलेज ये आदेश नहीं मान रहे हैं और छात्रों को राहत देते हुए उनके लिए सीटें रोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट