Mumbai Power Thefts: महाराष्ट्र में तीन महीने में 2 हजार से ज्यादा बिजली चोरी के मामले, मुंबई में सबसे ज्यादा मिले केस
Mumbai Power Theft: महाराष्ट्र में बीते 3 महीने में 2 हजार से ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि इनमें मुंबई में बिजली चोरी के मामले सबसे ज्यादा हैं
Mumbai Power Theft: मुंबई में बड़ी मात्रा में बिजली चोरी हो रही है. दरअसल बुधवार को एमएसईडीसीएल (MSEDCL) के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने राज्य की बिजली चोरी (Power Theft) की पहचान के लिए दस अतिरिक्त विशेष टीमों के गठन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एमएसईडीसीएल यूनिट्स (MSEDCL Units) ने अप्रैल से जून तक केवल तीन महीनों में मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 131 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का पता लगाया है.
मुंबई में बिजली चोरी के मामले मिले ज्यादा
उन्होंने कहा कि,"हमारे मौजूदा 63 स्पेशल स्कवॉड्स ने पूरे महाराष्ट्र में 2 हजार 625 मामलों का पता लगाया है, जिसमें मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में काफी संख्या में मामले मिले हैं. हमें 239 मिलियन यूनिट बिजली चोरी का पता चला और प्रॉसिक्यूशन के दौरान, हमने 54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया." हालांकि, उन्होंने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई थी और उन्हें सतर्कता बढ़ाने और बिजली चोरी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे.
2021-22 में कितने बिजली चोरी के मामले आए सामने
उन्होंने कहा, "इससे हमें अपने बिजली वितरण घाटे को और कम करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य बिजली डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है."बुधवार को मीडिया को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 2019–20 में 98 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के 9250 मामले सामने आए. वहीं 2020-21 में 7169 मामलों में 87 करोड़ रुपये और 2021-22 में 13,370 मामलों में 264 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का पता चला.सिंघल ने कहा, "हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे मीटर लगवाएं और जो खराब हैं उन्हें बदल दें."
ये भी पढ़ें