Naval Dockyard Mumbai Apprentice Recruitment 2022: नेवल डॉकयार्ड मुंबई (Naval Dockyard Mumbai) ने कुछ दिनों पहले अपरेंटिस के पदों (Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (Naval Dockyard Mumbai Apprentice Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई (Maharashtra Sarkari Naukri) ना कर पाएं हों तो अब कर दें. नेवल डॉकयार्ड मुंबई (Naval Dockyard Mumbai Bharti 2022) के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 11 जुलाई 2022 दिन सोमवार है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


नेवल डॉकयार्ड मुंबई (Naval Dockyard Mumbai Maharashtra Apprentice Recruitment 2022) के अपरेंटिस पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं - dasapprenticembi.recttindia.in


भरे जाएंगे इतने पद –


नेवल डॉकयार्ड, मुंबई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 338 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होगी. डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट्स को पहले इनरोलमेंट कराना होगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की हो. साथ ही उनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो. इनके लिए आयु सीमा ये है कि कैंडिडेट का जन्म 01 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच हुआ हो.


लिखित परीक्षा से होगा चयन –


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘शताब्दी अवसर’ परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Delhi Police Head Constable Exam 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 का नोटिस जारी, जानें – जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI