MH SET ADMIT CARD 2023: 26 मार्च को होगा महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट, एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Maharashtra Exam News: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. पेपर 1 और पेपर 2 होंगे. हर पेपर 1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक 2 अंक का होगा.
MH SET ADMIT CARD 2023: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड (MH SET ADMIT CARD 2023) को जारी कर दिया गया है. यह एडमिट कार्ड सावित्री बाय फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने जारी किया है.यह परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 हजार 813 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट setexam.unipune.ac.in से हॉल टिकट देखा जा सकता है. जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) की आधिकारिक वेबसाइट से एसईटी परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.नोटिफिकेशन के अनुसार, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के लिए MH SET परीक्षा 26 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. छात्रों ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को निर्धारित प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड के साथ उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जैसे अतिरिक्त फोटो पहचान पत्र ले जाने चाहिए. आइए, जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए छात्र एडमिट कार्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होंगे. हर पेपर 1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक 2 अंक का होगा. वहीं, पेपर 2 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस लिंक पर क्लिक करें (https://setexam.unipune.ac.in/)
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
फिर नए पेज पर अपना लॉगिन विवरण भरें और एंटर बटन पर क्लिक करें.
आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
एक्सेस चेक करके डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी कर लें.
ये भी पढ़ें-