Haunted Places in Mumbai: मुंबई की इन खौफनाक जगहों के बारे में सुनकर कांप जाती है रूह, दिन में भी जाने से डरते हैं लोग
Mumbai Horror Places: भले ही इस युग में लोग भूत प्रेत की बात पर यकीन नहीं करते लेकिन कई बार हमारे आसपास ही ऐसी जगहें मौजूद होती हैं. मुंबई में भी भूतिया जगहों की लिस्ट काफी लंबी है.
Haunted Places in Mumbai: दुनियां में कई ऐसी जगह है जहां लोग जाने से डरते हैं. कुछ ऐसी ही जगहों मुंबई (Mumbai Haunted Places) में भी हैं, जहां लोग रात के समय जाना पसंद नहीं करते. भले ही इस युग में लोग भूत प्रेत की बात पर यकीन नहीं करते लेकिन कई बार हमारे आसपास ही ऐसी जगहें मौजूद होती हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि मुंबई में भूतिया जगहों की लिस्ट काफी लंबी है. इन गलियों में असमान्य घटनाओं की कई कहानियां दफन हैं.
मुकेश मिल्स
मुंबई के कोलाबा में समुद्र के निकट मौजूद मुकेश मिल्स (Mukesh Mills) काफी काफी पॉपुलर है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. कहा जाता है कि यह लोकेशन देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है. यह जगह शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम’ एक सीन से भी मिलती जुलती है.
डिसूजा चॉल
मुंबई की सबसे डरावनी जगहों में से एक माहिम में स्थित डिसूजा चॉल के आसपास है. बताया जाता है कि चॉल में रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मौत हो गई थी. कहा जाता है कि उसकी आत्मा चॉल के आसपास मंडराती रहती है. हालांकि लोग इस बात को अफवाह भी मानते हैं. होटल के कई स्टाफ ने दावा किया है कि चैंबर्स का भूत वहां टहलता हुआ देखा गया है.
संजय गांधी नेशनल पार्क
संजय गांधी नेशनल पार्क (Sanjay Gandhi National Park) को भी भूतिया जगह माना जाता है. कहा जाता है कि शाम के समय यहां गार्ड पार्क के घने इलाकों से बाहर मौन प्रर्थना करते हैं. इतना ही नहीं, पार्क के अंदर छोटी झोपड़ियों में रहने वाले लोग अंधेरे में निकलने से डरते हैं. कहा जाता है कि यहां लोग रात के समय में कम आते हैं.
टावर ऑफ साइलेंस
कहा जाता है कि इस जगह (Tower of Silence) पर असाधारण घटनाएं हो चुकी हैं. इस जगह का इस्तेमाल पारसी समुदाय के लोग कब्रगाह के रुप में करते थे. कई लोगों ने यहां आत्माएं होने का दावा किया है. यह जगह मुंबई की सबसे भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल है.
होटल ताज पैलेस
होटल ताज पैलेस (Hotel Taj Palace) की कहानी भी बेहद डरावनी है. ताया जाता है कि होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन किया था. जब इंग्लैंड ट्रिप से लौटे तो यह जानकर हैरान रह गए कि होटल वैसा नहीं बना था जैसा वह चाहते थे. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवे फ्लोर से कूदकर जान दे दी.
ये भी पढ़ें-