MPS SSC Result 2022:  महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी (Maharashtra Board SSC Results 2022) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए थे. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल (MPS) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में बैठने वाले कुल 16 हजार 807 छात्रों में से 16 हजार 319 यानी 97.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यह मुंबई डिवीजन के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.94 से थोड़ा ज्यादा है.


MPS स्कूलों का पासिंग प्रतिशत कितना रहा


मुंबई में 243 MPS हैं जो SSC करिकुलम को शिक्षा के आठ विभिन्न माध्यमों में प्रदान करते हैं. 107 स्कूलों का 100 फीसदी, 48 स्कूलों का 95-99.99 फीसदी और 8 स्कूलों का 90-94.99 फीसदी पासिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है. कुल 2,933 छात्रों ने डिस्टिंक्शन (75 प्रतिशत से अधिक) हासिल किया है, जबकि 7,724 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जिसमें विशेष आवश्यकता वाले 67 बच्चे शामिल हैं.


मुंबई के सिविक स्कूलों का परफॉर्मेंस ग्राफ लगातार बढ़ रहा है


बांद्रा के खेरनगर इंग्लिश MPS की सिमरन लोधी 95 प्रतिशत के साथ सभी सिविक स्कूलों में पहले स्थान पर रहीं. गौरतलब है कि बीएमसी के शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई कई पहलों के कारण पिछले कुछ वर्षों से मुंबई के सिविक स्कूलों का परफॉर्मेंस ग्राफ बढ़ रहा है. 2019-20 में, बीएमसी द्वारा संचालित स्कूलों ने 93 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया था. वहीं 2020-21 में यह बढ़कर 100 प्रतिशत हो गया.


वहीं मुंबई पैटर्न' को एक्सप्लेन करते हुए, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजू तडवी ने कहा, "हमने 'मिशन 35' टाइटल से एक वर्कशीट लॉन्च की थी. इसके नाम का अर्थ पास करने के लिए अंकों की न्यूनतम आवश्यकता है. इसका मतलब है कि इस वर्कशीट को हल करने वाले MPS में से कोई भी फेल नहीं होगा…”


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए क्या हैं 1 लीटर तेल की कीमत?


Mumbai Road Accident: मुंबई के गोरेगांव में स्कूटी सवार महिला को स्कूल बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत