Mukesh Ambani Video: मुकेश धीरूभाई अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. वह एक भारतीय व्यवसायी हैं. मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. इतना पैसा होने के बाद भी मुकेश अंबानी को साधारण जीवन जीना पसंद है. इसका खुलासा खुद मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया था. मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अपनी जेब में कैश लेकर नहीं चलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह अपने पास क्रेडिट कार्ड नहीं रखते हैं. दरअसल, मुकेश अंबानी एचटी लीडरशिप समिट में पहुंचे थे. वहां मुकेश अंबानी ने खुलासा किया कि वह जेब में पैसा नहीं रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी जेब में क्रेडिट कार्ड भी नहीं रखते हैं.
'जेब में नहीं रखता हूं पैसा'
मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं अपनी जेब में न पैसा रखता हूं और न ही क्रेडिट कार्ड. उन्होंने कहा कि उनके आसपास कोई न कोई होता है जो उनके सारे बिल्स भरते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पैसा मेरे लिए सिर्फ एक संसाधन है. हालांकि, वे कहते हैं कि संसाधन के रूप में पैसा कंपनी को जोखिम उठाने का काम करता है. एचटी समिट के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि वह बचपन से ही अपने साथ पैसा नहीं रखते हैं. इस दौरान उनकी बहन भी वहां मौजूद रहीं.
हाल ही में परिवार को भी मिली थी Z+ सुरक्षा
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर स्पष्टता दी थी. कोर्ट ने कहा है कि Z+ श्रेणी की यह सुरक्षा सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं है. यह पूरे भारत और हिंदुस्तान के बाहर भी उपलब्ध रहेगी. कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस सुरक्षा का खर्च अंबानी परिवार खुद उठाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा पर खतरे को लेकर खुफिया एजेंसियों की तरफ से रिपोर्ट सामने आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल ही कोर्ट को इसकी सूचना दी थी. इस मामले में अंबानी परिवार के लिए पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने भी कहा था कि देश की आर्थिक स्थिरता को प्रभावित करने का इरादा रखने वालों से उन्हें दुनिया भर में खतरा है. ऐसे में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए उन्हें Z+ सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें: MC Stan: कौन हैं एमसी स्टेन, जिन्हें इंदैर में बीच में छोड़कर जाना पड़ा लाइव शो? बिग बॉस में सलमान खान का जीता था दिल