Navratri 2022: मुंबई की AC लोकल ट्रेन में महिलाओं ने जमकर किया गरबा, सोशल मीडिया पर Video Viral
मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं के गरबा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिलाएं गरबा की धुन पर जमकर नाच रही हैं.
Navratri 2022: नवरात्रि का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस नौ दिन के पर्व पर श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा अराधना करते हैं. गुजरात और मुंबई में खासतौर पर नवरात्रि पर गरबा और डांडिया का आयोजन होता है. वहीं इस साल जब कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह हट चुके हैं तो मुंबई नगरी पूरी तरह से नवरात्रि के रंग में रंगी हुई है. पूरे शहर में जगह-जगह डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है. यहां तक कि मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में भी गरबा और डांडिया की खुमारी यात्रियों के सिर चढ़कर बोल रही है. बता दें कि यहां की एक एसी लोकल ट्रेन में महिलाओ के गरबा करने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
पोस्ट करने के कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गई वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो मुंबई लोकल यूजर्स आईडी से शेयर की गई है. वहीं लोकल ट्रेन में महिलाओं के पूरे जोश के साथ गरबा करने की वीडियो मुंबई के सेंट्रल लाइन की बताई जा रही है. वायरल हो रहे वीडियो में कैप्शन में लिखा गया है ऐसे पल मुंबई लोकल ट्रेन में क्रिएट होते हैं. कल की 10.02 बजे कल्याण से चलने वाली एक लोकल में मस्ती की कोई सीमा नहीं.
पोस्ट करते ही वायरल हो गई वीडियो
वहीं पोस्ट करने के कुछ ही घंटों के भीतर, वीडियो कई शेयर और लाइक के साथ वायरल हो गई.यूजर्स महिलाओं के ट्रेन में गरबा करने की तारीफ कर रहे हैं हालांकि कुछ यूजर्स सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं द्वारा इस तरह का नृत्य करने की आलोचना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें