Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 290 नए केस सामने आए हैं. वहीं, शहर में एक की मौत हो गई. मुंबई में कल कोरोना के 281 मामले दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि आज दर्ज हुए 290 मामलों में से केवल 23 बिना लक्षण वाले हैं. शहर में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1797 है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थित क्या है.


16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 24 हजार 205 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 648 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. बीएमसी ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों में 298 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद अब तक 11 लाख 2 हजार  760 लोग ठीक हो चुके हैं.  पिछले 24 घंटों में 9,202 नमूनों की जांच के बाद शहर में कोरोनोवायरस परीक्षणों की संख्या एक करोड़ 77 लाख 98 हजार 899 तक पहुंच गई.


महाराष्ट्र में 1997 नए मामले दर्ज


महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई. वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 640 नए मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले दर्ज किए गए.


बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2,470 लोग मुक्त हुए जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 78,82,236 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,186 बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-


Cyber Crime News: ऑनलाइन कर्ज की पेशकश करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने 14 लोगों को दबोचा


Mumbai News: वसई की सोसायटी में 7वें फ्लोर से गिरकर बच्ची की मौत, मोबाइल देखते वक्त हुआ हादसा