(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Milk Price Hikes: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, यहां जानें फटाफट नए रेट
Mumbai News: बता दें कि अमूल ने दो दिन पहले ही दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था और अब मदर डेयरी ने भी उत्पादन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
Mumbai News: आसमान छूती महंगाई से आम जनता बेहाल है. हर दिन किसी ना किसी चीज के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका दिया जाता है और अब दूध खरीदना भी महंगा हो गया है. दरअसल बता दें कि दो दिन पहले अमूल (Amul) ने दूध के दामों में बढोतरी की थी और अब अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी अमूल के नक्शेकदम पर चलते हुए दूध के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बता दें कि मदर डेयरी ने मुंबई में दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है.. बढ़ी हुई कीमतें 19 अगस्त यानी आज से लागू होंगी.
दाम बढ़ने के बाद अब क्या होंगी नई कीमतें
मुंबई में दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 59 रुपए की बजाय 61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, वहीं टोन्ड मिल्क 49 रुपये की बजाय 51 रुपए का मिलेगा जबकि डबल डोन्ड मिल्क 43 रुपये की बजाय 45 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.
उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से बढ़ाए दाम
मुंबई में मदर डेयरी के दूध के बढ़े हुए दामों को लेकर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीने में उत्पादन लागत में भारी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में उत्पादन लागत कई गुना बढ़ गई है. दूध उत्पादकों ने भी दूध के दाम 10 से 11 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. इसलिए हमें भी मजबूरन दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है.
दो दिन पहले अमूल ने बढ़ाई थी कीमतें
बता दें कि इससे पहले अमूल कंपनी ने दो दिन पहले ही दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी. अमूल के दूध पर नई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो चुकी हैं. नए रेट लागू होने के बाद अब अमूल गोल्ड 500 ग्राम की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा 500 ग्राम की कीमत 25 रुपए, अमूल शक्ति 500 ग्राम की कीमत 28 रुपए हो गई है. अमूल ने ये नए रेट दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, अहमदाबाद,मुंबई और पश्चिम बंगाल में लागू किये हैं.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: महाराष्ट्र के विधायक ने की दल बदल कानून समाप्त करने की मांग, बताई ये वजह