Mumbai News: मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पुलों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, जानिए- क्या है बड़ी वजह
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के 21 पुलों में से 3 पर ही रात के समय रौशनी नजर आती है.वहीं जांच में पता चला है कि बिजल बिलों को बचाने के लिए टोल ऑपरेटर लाइट का स्विच ऑन नहीं करते हैं.
![Mumbai News: मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पुलों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, जानिए- क्या है बड़ी वजह Mumbai-Ahmedabad highway street lights do not switch on by toll operator to save power bill Mumbai News: मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पुलों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, जानिए- क्या है बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/32022b1b0858ceddb822712927f1501b1657088993_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर रात के समय पूरी तरह अंधेरा रहता है और दूर-दूर तक कोई स्ट्रीट लाइट नजर नहीं आती है. हाइवे पर ब्लैक आउट रहने से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई वाहन चालकों की जान भी जा चुकी है. वहीं हाइवे पर रात के समय लाइट ना होने को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. बता दें कि बिलों का भुगतान करने और स्ट्रीट लाइट को मेंटेन रखने के प्रभारी टोल ऑपरेटर बिजली बिलों को बचाने के लिए हाइवे पर लाइट का स्विच ऑन ही नहीं करते हैं.
21 पुलों में से केवल 3 पर फंक्शनल स्ट्रीटलाइट
मिड- डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर वर्सोवा पुल से चरोटी तक के 21 पुलों में से केवल 3 पर फंक्शनल स्ट्रीटलाइट थी. वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और एमएसईडीसीएल ने इस संबंध में बताया कि बिजली बिलों का भुगतान न करने के कारण कुछ हिस्सों में बिजली कनेक्शन काट दिये गए थे. हालांकि, बाद में MSEDCL के अधिकारियों ने कहा कि जो निजी ठेकेदार टोल प्लाजा का संचालन करते हैं, वे जानबूझकर बिजली बिल बचाने के लिए लाइट नहीं लगाते हैं.
बैकलॉग के बावजूद पब्लिक इंफ्र का सप्लाई नहीं की जाती डिस्कनेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक एमएसईडीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि 21 पुलों में से केवल खानीवाड़ा पुल का कनेक्शन 14,720 रुपये के बिलों का भुगतान न करने के कारण काट दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि महाडिस्कॉम, एक नियम के रूप में, बिल भुगतान में कुछ महीनों के बैकलॉग के बावजूद सार्वजनिक इंफ्रा की आपूर्ति को डिस्कनेक्ट नहीं करता है. वहीं महाडिस्कॉम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सासुनवघर, नायगांव जंक्शन, सतीवली, शिरसाद, काशीद कोपर, तुंगरफाटा को बिजली की आपूर्ति चालू है और हमारे द्वारा कोई बिजली कटौती नहीं की गई है."
लंबित बिलों को लेकर अधिकारियों ने क्या कहा
अधिकारियों ने लंबित बिलों को लेकर कहा, सासुनवघर पुल के लिए पिछले बिजली बिल का भुगतान 27 जुलाई को किया गया था और वर्तमान लंबित बिल राशि 5,250 रुपये है. इसी तरह नायगांव जंक्शन के लिए केवल 600 रुपये और सतीवली पुल के लिए 14,540 रुपये बकाया है. दोनों पुलों का अंतिम भुगतान जुलाई में किया गया था. MSEDCL के अधिकारियों के अनुसार, शिरसाद और कोपर पुलों के बिलों का भुगतान पिछली बार जून में किया गया था और अब उनके पास क्रमशः 41,340 रुपये और 31,670 रुपये बकाया हैं. उन्होंने दावा किया कि लंबित बिलों के बावजूद, सभी पुलों में सक्रिय बिजली कनेक्शन है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)