Mumbai-Alibaug journey: अगले साल की शुरुआत में रायगढ़ जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. एशिया का पहला भारतीय हाई-स्पीड क्राफ्ट रो-पैक्स क्रूज यहां लॉन्च किया जाएगा. इसमें मुंबई से काशीद-दिघी के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कोंकण गौरव क्रूज सेवा की घोषणा की गई. रायगढ़ के कलेक्टर डॉ. महेंद्र कल्याणकर, मुख्य प्रमोटर और निदेशक गौरव क्रूज प्राइवेट लिमिटेड गौतम प्रधान, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर और महिंद्रा हॉलिडे एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष अरुण नंदा उपस्थित थे.


पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है कोंकण


'कोंकण' पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है और मुंबई के पास रायगढ़ जिले के समुद्र तट पूरे राज्य के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इनमें रायगढ़ जिले के पश्चिमी तट पर काशीद और अलीबाग के समुद्र तट विशेष रूप से लोकप्रिय हैं. तो वहीं, श्रीवर्धन और दिवेगर में हरिहरेश्वर का समुद्र तट भी एक पर्यटक आकर्षण है. कोंकण गौरव कोंकण क्षेत्र में यात्रा को फिर से परिभाषित करने वाला पहला 'रो-पेक्स' क्रूज है. इस क्रूज की फेरी मुंबई से काशीद और दिघी के लिए होगी.


आईआरएस ध्वज के तहत निर्मित, यह अत्याधुनिक लक्जरी हाई-स्पीड क्राफ्ट यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर आधा कर देगा और 49 समुद्री मील की दूरी तय करेगा. मुंबई से काशीद-दिघी तक शुरू होने वाली रो-पेक्स सेवा महाराष्ट्र के पश्चिमी भाग में यात्रा मार्ग को बदल देगी और कोंकण क्षेत्र में यात्रा को भी बदल देगी.  काशीद और दिघी के साथ शुरू करने के लिए यह रोपेक्स महाराष्ट्र के पश्चिमी भाग की सेवा करेगा.


क्रूज के एक चक्कर में 260 यात्री कर सकेंगे सफर


इस बीच, पश्चिमी तट पर मुंबई से रायगढ़ तक शुरू होने वाले इस क्रूज के एक चक्कर में 260 यात्रियों, 20 कारों और 11 मोटरसाइकिलों को ले जाया जाएगा. इस समय कोंकण में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्तापूर्ण पर्यटन बनाने की महत्वाकांक्षा है और उम्मीद है कि यह 'रो-पेक्स' दूसरों के लिए एक आदर्श होगा.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, करीब 500 मोबाइल फोन जब्त, दो गिरफ्तार


मुंबई पुलिस ने खंगाली 40 CCTV की फुटेज, ढूंढा ऑटो का नंबर और धर दबोचा चोर, ब्राजील छात्रा को ऐसे मिला उसका आईपैड और पासपोर्ट