Noida ATM Loot: ATM लूटने का अपराध दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. ATM लूटने का मामला एक मामला मुंबई और नोएडा से जुड़ा हुआ है. इस मामले में दो चोरों ने एक ATM को लूटने के नियत से घुसे थे लेकिन एक खास वजह से वह नहीं लूट पाए. दरअसल,  मुंबई के एक निजी बैंक के कंट्रोल रूम में मंगलवार (23 जनवरी) को आधी रात को अलार्म बजा, अलार्म को बजते ही कंट्रोल रूम में मौजूद सभी स्टाफ अलर्ट हो गए. स्टाफ ने जब जांच किया तो पता चला कि दिल्ली में उनके एक एटीएम में कुछ लड़के चोरी के इरादे से घुसे हैं. इसकी जानकारी तुरंत ही अधिकारी को दी गई. इसके बाद नोएडा पुलिस को खबर दिया गाय. इस मामले की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंच गई. नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनो आरोपी 16-17 साल के लड़के हैं.


पुलिस ने दोनो लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचने तक दोनो लड़कों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर चुके थे और साथ ही एटीएम रूम में लगा सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ चुके थे. एक खबर के मुताबिक आरोपी लड़के एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते थे. पैसा उड़ाने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच कर आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले ली थी.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मंगलवार 23 जनवरी को रात के करीब 1.10 बजे मुंबई कंट्रोल रूम से कॉल आई थी. कॉल करके कॉलर ने बताया कि नोएडा प्रेम नगर में 70 फुटा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में बदमाश घुसे हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम को भेजा गया. पुलिस ने बताया कि एटीएम के पास कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. जिस समय दो अपराधी एटीएम में घुसे थे, तब मौके पर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


दोनों लड़कों के पास से एटीएम तोड़ने के औजार बरामद हुए है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कैश ट्रे तोड़ने ही वाले थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के परिजनों को पुलिस थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस  इस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Mumbai Fake ED Raid: फर्जी ED अधिकारी बन जौहरी की आंखों में झोंका धूल, करोड़ों रुपये के साथ सोना-चांदी लेकर फरार