Mumbai Auto-Taxi Fare: मुंबई में CNG महंगी होने के बाद अब ऑटो-टैक्सी यूनियन ने की किराए में बढ़ोतरी की मांग, जानें- कितना चाहते हैं इजाफा?
मुंबई में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब ऑटो व रिक्शा चालकों ने भी किराए में बढ़ोतरी की मांग की है. मुंबई ऑटोरिक्शा चालत न्यूनतम किराए में 4 रुपये तक
Mumbai Auto-Taxi Fare: मुंबई में बीते दिन आम आमदी को महंगाई का झटका देते हुए सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ा दी गई थी. वहीं अब ऑटो रिक्शा चालकों और टैक्सियों ने किराया बढ़ाने की मांग कर दी है. गौरतलब है कि मुंबई में ऑटो और टैक्सियों के लिए न्यूनतम किराया वृद्धि की मांग पहले से हो रही थी लेकिन सीएनजी की कीमत में बुधवार को हुई भारी बढ़ोतरी (86 रुपये प्रति किलोग्राम) के बाद ऑटो व टैक्सी चालकों ने किराए में 3 रुपये से बढ़कर 4 रुपये की वृद्धि करने की मांग की है.
किराए में न्यूनतम कितने रुपये की बढ़ोतरी चाहते हैं ऑटो रिक्शा चालक
मुंबई रिक्शामेन यूनियन के थम्पी कुरियन ने कहा, "खटुआ कमेटी की कैलकुलेशन के अनुसार, जो ईंधन की कीमत, जीवन निर्वाह सूचकांक की लागत, पूंजीगत लागत, वाहन के रखरखाव, बीमा आदि को ध्यान में रखती है, न्यूनतम वृद्धि हमें कुछ दिन पहले 3 रुपये मिली होगी लेकिन अब बुधवार से सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो की नई बढ़ोतरी के साथ, गणना बदल गई है. अब हम मौजूदा फॉर्मूले के अनुसार न्यूनतम 4 रुपये की बढ़ोतरी चाहते हैं.
बुधवार को सीएनजी 6 रुपये महंगी हो गई थी
बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में CNG की कीमत बुधवार को 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद सीएनजी की कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. सीएनजी के मामले में यह 13 महीनों में ग्यारहवीं वृद्धि है, जिसमें पिछले साल जुलाई से इस साल अगस्त के बीच कुल 36 रुपये तक बढ़ाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बदले? यहां चेक करें ताजा रेट