Mumbai Auto Taxi Fare Hike: मुंबई में 1 अक्टूबर से ऑटो (Auto) और टैक्सी (Taxi) में सफर करना महंगा हो गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि मुंबई (Mumbai) और महानगरीय क्षेत्र के निवासियों को काली और पीली टैक्सियों में सफर करने के लिए न्यूनतम किराए के रूप में 28 रुपये और ऑटो रिक्शा के लिए 23 रुपये का भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि मुंबई में टैक्सी-ऑटो के बेसिए किराए में क्रमशः 3 रुपये और 2 रुपये का इजाफा किया गया है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने एक रिलीज में कहा कि नया किराया 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है.


ऑटो-टैक्सी से 1.5 किमी की दूरी के लिए क्या है न्यूनतम किराया
बता दें कि मुंबई शहर में अब काली-पीली टैक्सियों में 1.5 किमी की दूरी के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये और ऑटो-रिक्शा के लिए 21 रुपये से 23 रुपये कर दिया गया है. यानी अब टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को 16.93 रुपये प्रति किमी के बजाय 18.66 रुपये प्रति किमी और ऑटो-रिक्शा के लिए 14.20 प्रति किमी के बजाय 15.33 रुपये प्रति किमी देना होगा. गौरतलब है कि ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का फैसला महाराष्ट्र परिवहन सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) की बैठक में लिया गया था.


CNG से चलने वाली टैक्सियों के किराये में भी हुई बढ़ोतरी
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में इससे पहले लगभग 60,000 टैक्सियों और लगभग 4.6 लाख ऑटो-रिक्शा के किराये में 1 मार्च, 2021 को संशोधन किया गया था. वहीं अब एक बार फिर किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है. MMRTA ने कहा है कि पेट्रोल के साथ-साथ CNG से चलने वाली टैक्सियों के लिए भी नई दरें लागू होंगी, शहर में चलने वाली ब्लू-सिल्वर 'कूल' कैब टैक्सियों के किराए में भी इजाफा कर दिया गया है. इन कैब का न्यूनतम दूरी किराया 33 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किमी किया गया है. गौरतलब है कि मुंबई में ऑटो-टैक्सी यूनियन काफी समय से किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रही थीं. यूनियनो ने मांगे पूरी ना होने पर 26 सिंतबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन अब जब ऑटो-टैक्सी यूनियनों की मांगे मान ली गई हैं तो प्रस्तावित अनिश्चिकालीन हड़ताल को भी रद्द कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबईवासी अब एक क्लिक में जान सकते हैं अपने क्षेत्र के कॉरपोरेटर का 'रिपोर्ट कार्ड', करना होगा बस ये काम


Mumbai Weather Forecast: मुंबईकरों को आज भी भिगोएगी हल्की बारिश, जानिए- IMD ने भारी बारिश को लेकर क्या जारी किया है अलर्ट