Mumbai News: मुंबई में ऑटो-टैक्सी यूनियन ने आज के लिए प्रस्तावित हड़ताल ली वापस, जानिए- क्या है बड़ी वजह
Mumbai News:मुंबई में ऑटो-टैक्सी का किराया 1 अक्टूबर से बढ़ जाएगा. जिसके बाद ऑटो-टैक्सी यूनियनों ने सोमवार को प्रस्तावित हड़ताल को रदद् कर दिया है.
Mumbai News: मुंबई में टैक्सी और ऑटो यूनियन ने सोमवार यानी आज के लिए प्रस्तावित अनिश्चिकालीन हड़ताल को रद्द कर दिया है. दरअसल अधिकारियों ने उन्हें 1 अक्टूबर से किराए में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया है. इसी के साथ ऑटो-रिक्शा के किराए में अब 2 रुपये और टैक्सियों के किराए में 3 रुपये का इजाफा हो जाएगा. वहीं किराये में वृद्धि के बाद, टैक्सियों और ऑटो द्वारा ली जाने वाली न्यूनतम दरें क्रमशः 28 रुपये और 23 रुपये होंगी. बता दें कि मुंबई में 48,000 टैक्सी और दो लाख ऑटो-रिक्शा हैं.
शुक्रवार को हुई बैठक में किराया बढ़ाने पर लिया गया फैसला
मुंबई टैक्सीमैन यूनियन (MTU) के नेता एंथनी क्वाड्रोस ने कहा, "राज्य सरकार मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एमएमआरटीए) से मंजूरी के बाद शुक्रवार को टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी किए जाने पर सहमत हुई." वहीं बैठक में शामिल हुए मुंबई ऑटोरिक्शा मेन्स यूनियन के नेता थंपी कुरियन ने कहा, "परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि निर्णय को सोमवार को एमएमआरटीए द्वारा अप्रूव किया जाएगा और 1 अक्टूबर से इसे लागू किया जाएगा."
इससे पहले मार्च 2021 में किराया बढ़ाया गया था
गौरतलब है कि इससे पहले ऑटो-टैक्सी के किराए में मार्च 2021 में वृद्धि की गई थी. उस दौरान कैब का न्यूनतम किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये और ऑटो-रिक्शा का किराया 18 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये किया गया था. वहीं मुंबई में अब एक बार फिर एक अक्टूबर से ऑटो-टैक्सी में सफर करना लोगों के लिए महंगा हो जाएगा. जहां किराए में बढ़ोतरी किए जाने से ऑटो-टैक्सी चालक राहत महससू कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें