Mumbai News: मुंबई (Mumbai) में बांद्रा (Bandra) और माहिम स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन से गिरकर 12 साल के एक लड़के का पैर कटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस कांस्टेबल ने उसे देखा और उसे अस्पताल पहुंचाया. ट्रेन से गिरने वाला बच्चे के पिता एक ड्रेस डिजाइनर हैं. पूरा परिवार अभी सदमे में है इसलिए उनसे बात नहीं हो सकी है. वह वह बांद्रा में अपने दोस्त के पास नोटबुक लेने के लिए गया था.


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन से गिरने वाला बच्चे के पिता एक ड्रेस डिजाइनर हैं. पूरा परिवार अभी सदमे में है इसलिए उनसे बात नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि फरहान अपनी फैमिली के साथ माहिम में रहता है. वह बांद्रा में अपने दोस्त के पास नोटबुक लेने के लिए गया था, लौटते वक्त यह घटना हुई. फरहान ने कोरोना महामारी के कारण क्लास छोड़ दी थी. वह बांद्रा में एक दोस्त से नोट्स उधार लेना चाहता था, ताकि वह घर पर पढ़ सके. लड़के के पिता ने इस बारे में जानकारी दी है.


जीआरपी कांस्टेबल चेतन ने दी ये जानकारी


जीआरपी कांस्टेबल (GRP Constable) चेतन टाटू बांद्रा स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने फरहान को ट्रैक पर देखा और उनके पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि उसका बायां पैर उसकी जांघ से बमुश्किल लटका हुआ था. उन्होंने एक राहगीर की मदद से उसे उठाया और बांद्रा स्टेशन ले गए. फरहान को पहले भाभा अस्पताल ले जाया गया, जबकि उसके दोस्तों ने उसके बड़े भाई को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके घरवालों को इस बारे में जानकारी मिली.


ये भी पढ़ें-


Patna Mahavir Mandir: यहां एक नहीं एक साथ विराजमान हैं हनुमान जी की दो मूर्तियां, महावीर मंदिर के बारे में ये 3 खास बातें पता है?