Mumbai Crime News: मुंबई के बांद्रा का 34 साल का शख्स हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार, आरोपी ने मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजकर ठगे लाखों रुपये
मुंबई में एक बार फिर एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार बना है. आरोपी ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीडित को मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो भेजे और 2.46 लाख रुपये ठग लिए.
Mumbai Crime News: मुंबई में लगातार सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में एक 34 वर्षीय पाली हिल निवासी (बांद्रा पश्चिम) को सेक्सटॉर्शन का शिकार होना पड़ा और उसे 2.46 लाख रुपये का नुकासन भी उठाना पड़ा. पीड़ित ने अब मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कॉलर ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पैसों की डिमांड की थी
पीड़ित के मुताबिक उसे एक कॉल आया था. कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और उससे जंक एफआईआर के लिए पैसे की डिमांड की. कॉलर ने उसे धमकाते हुए कहा था कि उसके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूड तस्वीरें सर्कुलेट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप पर उसकी मॉर्फ्ड फोटो मिली. अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो देखकर पीड़ित काफी डर गया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित के मुताबिक “जब उसने नंबर पर कॉल किया, तो जालसाज ने फोटो हटाने के लिए उससे 72 हजार रुपये की डिमांड की और मॉर्फ्ड वीडियो हटाने के लिए 89 हजार रुपये और एफआईआर कैंसिल करने के लिए 85 हजार रुपये की डिमांड की. पीडित ने डर से कॉलर को पैसे दे दिए. बांद्रा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित से जब दोबारा 3.92 लाख की डिमांड की गई तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें