Mumbai News: मुंबई में रहने वालीं 25 साल की गरिमा ग्रेवाल ने हाल ही में अपने पिता को लीवर डोनेट किया है. सोशल मीडिया पर उनकी कहानी खूब पसंद की जा रही हैं. गरिमा ने अपनी कहानी एबीपी न्यूज के साथ भी शेयर की है. इतनी कम उम्र में गरिमा के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है. 


गरिमा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया, 'साल 2022 में हमारे परिवार के लिए वह वक्त काफी चैलेंजिंग रहा. साल 2022 में हमें अचानक पता चला कि पापा लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि इनकी लाइफ बहुत कम बची है. इसके बाद हम उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखते थे. हम हर तीन महीने पर उन्हें अस्पताल लेकर जाते थे.'


साल 2022 में चला लीवर में ट्यूमर होने का पता


गरिमा ने आगे बताया, 'साल 2022 के जुलाई महीने में हमें उनके लीवर में ट्यूमर होने का पता चला. इसके बाद हम काफी डर गए थे. उनकी हालत बहुत खराब होती जा रही थी. वह चीजों को भूलने लगे थे. इसके बाद डॉक्टर ने हमें डोनर के बारे में बताया. डॉक्टर ने बताया कि डोनर आपके घर का ही होना चाहिए. इसके बाद मैंने खुद लीवर डोनेट करने का फैसला लिया.






 


घरवालों को ऐसे मनाया


गरिमा ने बताया, 'शुरुआत में मेरे परिवार के लोगों ने मुझे लीवर डोनेट करने से मना किया. पापा भी मान नहीं रहे थे. लेकिन मैं अपनी बात पर अड़ी रही. इसके कुछ समय बाद वे लोग इस बात से राजी हो गए. जब मैं टेस्ट के लिए गई तो पता चला कि मेरा BMI काफी ज्यादा है. मेरा वजन 12 किलो ज्यादा था. हाइपो थायराइड होने की वजह से मेरा वजन बढ़ गया था.




 वजन कम करना रहा चैलेंजिंग


गरिमा ने बताया कि उनके लिए वजन कम करना काफी चैलेंजिंग हो गया था. लेकिन मैंने सोच लिया था कि मुझे करना ही है. गरिमा ने एक महीने में 11 किलो वजन कम किया. गरिमा ने बताया कि वह अकेले ही घर को चला रही थीं, सारी चीजों को देख रही थीं. परिवार को संभालने की पूरी कोशिश कर रही थीं. गरिमा ने बताया कि एक महीने बाद उन्हें अप्रूवल मिल गया और उनकी सर्जरी हुई. सर्जरी से पहले भी मैंने सभी को संभाला.


गरिमा ने कहा, 'यह ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. जब मुझे होश आया तो मैं अपने पापा से मिलने गई और फिर मुझे एक अलग सी खुशी मिली जब मैंने ये जाना कि पापा अब ठीक हैं.' बता दें कि गरिमा की सेहत भी अब पहले से ठीक है और दोनों लोग नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं.