मुंबई में पलीं, भोजपुरी फिल्मों से जमाया सिक्का, पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहीं Sambhavna Seth कितनी पढ़ी लिखी हैं?
Sambhavna Seth Life Journey: संभावना सेठ का जन्म मुंबई में हुआ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद उन्हें बॉलीवुड डेब्यू करने के मौका मिला.
![मुंबई में पलीं, भोजपुरी फिल्मों से जमाया सिक्का, पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहीं Sambhavna Seth कितनी पढ़ी लिखी हैं? Mumbai based actress Sambhavna Seth Profile Who is Sambhavna Seth Bhojpuri Actress Join AAP मुंबई में पलीं, भोजपुरी फिल्मों से जमाया सिक्का, पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहीं Sambhavna Seth कितनी पढ़ी लिखी हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/28c01a6a9f3e2c2fb2380ee5fca61e611674212288771208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhavna Seth Joined Aam Aadmi Party: मशहूर भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस संभावना सेठ (Bhojpuri Actress Sambhavna Seth) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन कर लिया है. संभावना सेठ को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि संभावना सेठ ने अब तक 400 से अधिक फिल्मों काम किया है. हालांकि वह हिंदी फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आईं.
संभावना सेठ का जन्म मुंबई में हुआ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद उन्हें बॉलीवुड डेब्यू करने के मौका. साल 2001 में फिल्म पागलपन से मिला था. जिसमें उन्हें दीपा मल्होत्रा का सपोर्टिंग रोल मिला था. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान शाहिद कपूर और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 36 चाइना टाउन के सोंग आशिकी में तेरी से प्राप्त हुई. इस गाने पर वह आइटम गर्ल क्र रूप में नजर आईं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
इसके बाद उन्होंने कई टेलीविज़न डांसिंग रियलिटी शो डांसिंग क्वीन, दिल जीतेगी देसी गर्ल, वेलकम- बाजी महमां नवाजी की आदि में नजर आईं. उन्होंने हिंदी टेलीविज़न के मोस्ट पोपुलर टीवी शो बिग बॉस सीजन 2 और बिग बॉस 8 में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. वह तब तक कई फैशन इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. संभावना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अविनाश के साथ शादी रचाई थी.
संभावना सेठ ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद संभावना सेठ ने कहा, "बहुत दिनों बाद दिल्ली (Delhi) आई हूं और मीडिया के सामने हूं. लोग कहते हैं कि मैं बहुत मुंहफट हूं. मैं डांसिंग से अलग पॉलिटिक्स पर बात करूंगी. ये मेरे नेचर में जरूर था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं. मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं. पॉलिटिक्स की भाषा मुझे बोलनी आती नहीं है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)