BEST Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात बेस्ट (BEST) बस का कहर देखने को मिला. रूट नंबर A-332 की बस ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को ठोकर मार दी और राहगीरों को भी रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुंबई पुलिस ने बेस्ट बस के ड्राइवर संजय मोरे को गिरफ्तार कर आज कुर्ला कोर्ट में पेश किया.


सुनवाई के बाद कोर्ट ने संजय मोरे को 11 दिनों की यानी 21 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी संजय मोरे की 7 दिनों की कस्टडी मांगी थी. आरोपी के वकील समाधान सुलाने ने पुलिस कस्टडी का विरोध किया. उन्होंने पूछा कि पुलिस ने किस आधार पर आरोपी संजय मोरे की कस्टडी मांगी.


सरकारी वकील ने कहा कि अपराध बहुत गंभीर है. अपराध को करने के पीछे आरोपी का क्या उद्देश्य था. क्या किसी षड्यंत्र में शामिल था. षड्यंत्र में और कौन-कौन शामिल हैं. किसके कहने पर अपराध किया गया. आरोपी ने बस चलाने की ट्रेनिंग ली थी या नहीं. हादसे के वक्त नशे में था. ड्राइवर का बैकग्राउंड समेत पुलिस को कई मामलों की जांच करनी है. बेस्ट बस का आरटीओ से इंस्पेक्शन भी कराया जाना है. 


बेस्ट बस ड्राइवर की पुलिस कस्टडी पर वकील का बयान


बहस के दौरान बताया गया कि मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 30 लोग अभी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं. आरोपी के वकील समाधान सुलाने ने कहा कि सेशंस कोर्ट जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सेशंस कोर्ट से ड्राइवर की पुलिस कस्टडी पर दोबारा विचार करने की विनती करूंगा.


सूत्रों ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम आरोपी संजय मोरे के घर गई थी. घर पर ड्राइवर के बैकग्राउंड की जांच की गई. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. बता दें कि बेस्ट बस की ठोकर से 21 वाहन और एक ठेला गाड़ी क्षतिग्रस्त हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-


दर्दनाक! नौकरी के पहले दिन ही आफरीन की जिंदगी का सफर खत्म, BEST बस हादसे में गई जान