Best Bus Go Green: मुंबई में पर्यावरण में सुधार के मद्देनज़र बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बड़ी पहल शुरू की है. बेस्ट मुंबई में 350 जगहों पर ग्रीन बस स्टॉप बना रहा है. वहीं, अगले चरण में एक हजार बस स्टॉप को ग्रीन बस शेल्टर्स में बदला जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि मुंबई के बस शेल्टर्स को ग्रीन बस शेल्टर्स में बदलने की पहल शुरू हुई है, इसमें छतों को ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जा रहा है.


छह हजार बस स्टॉप को हरित बनाने की योजना


ग्रीन बस स्टॉप बनाने का काम पर्यावरण मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है, जिसके लिए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आठ महीनों में छह हजार बस स्टॉप को हरित स्थानों में बदलने की पहल की है. 350 स्टॉप के बाद BEST सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर एक हजार और स्टॉप शुरू करेगा. रेसकोर्स के पास कुछ स्टॉप में पौधों और फूलों के साथ छतें लगी हैं.


हवा को शुद्ध करने में मदद करेंगे पौधे


इसके अलावा, रिबन घास के ऊपर पौधे हवा को शुद्ध करने में मदद करेंगे.  बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने अप्रैल में कहा था, “इसमें लोगों के व्यायाम के लिए भी सुविधा दी जा रही है. 2 जगह पर इसका निर्माण हो चुका है. 105 जगह पर इसकी योजना बनाई गई है और 200 और जगह पर इसे बनाने की बात चल रही है.''


यह भी पढ़ें-


MPS SSC Result 2022: मुंबई पब्लिक स्कूलों का SSC रिजल्ट 2022 में शानदार प्रदर्शन, 97.10 रहा पासिंग प्रतिशत


रेलवे स्टेशन पर माता-पिता के साथ सो रहे 2 साल के बच्चे को उठा ले गई महिला, पुलिस ने 12 घंटों के अंदर छुड़वाया