Navratri 2022: मुंबई (Mumbai) में नवरात्रि उत्सव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट (BEST) ने अतिरिक्त बसें शुरू करने की घोषण की है. बेस्ट के बयान के मुताबिक 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 26 अतिरिक्त सेवाओं का संचालन किया जाएगा. बता दें कि बेस्ट ने अतिरिक्त हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस सेवाओं की घोषणा इसलिए की है ताकि गरबा और देवी दर्शन के लिए शहर में घूमने आने वाले श्रद्धालुओं को रात में कोई दिक्कत ना हो. बेस्ट ने अपने बयान में कहा कि ओपन डेक बस सेवाएं शाम के समय से आधी रात तक या यातायात बंद होने तक संचालित की जाएंगी. यानी देर रात कर गरबा या नवरात्रि उत्सव में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
बेस्ट की अतिरिक्त सेवाएं इन मार्गों पर होंगी संचालित
- गेट वे ऑफ इंडिया और जुहू बीच वाया महर्षि कर्वे रोड
- तारदेव, हाजी अली
- वर्ली सी फेस,
- बांद्रा एसवी रोड,
- लिंकिंग रोड,
- जुहू तारा रोड से जुहू बीच
बसों का दूसरा रूट इन मार्गों पर होगा संचालित
एसी बसों का दूसरा रूट जुहू बीच और गोराई डिपो के बीच जुहू बस स्टेशन, मीठीबाई कॉलेज, जेवीपीडी न्यू लिंक रोड, मिठचौकी, ओरीम चर्च, एसवी रोड, बोरीवली स्टेशन, गोराई डिपो के बीच संचालित किया जाएगा.बेस्ट ने अपनी स्टेटमेंट कहा है, "ओपन डेक सर्विस के लिए बस का किराया 150/- रुपये और एसी बस का किराया 60/- रुपये होगा. सभी भक्तों से अनुरोध है कि इन बस सेवा की सुविधा का लाभ उठाएं."
ये भी पढ़ें