Watch: मुंबई में गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखा शख्स, कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो
Mumbai Bike Stunts Viral Video: एक ट्विटर यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए स्टंट करने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
![Watch: मुंबई में गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखा शख्स, कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो Mumbai bike stunts viral video twitter user tag mumbai traffic police to action against bikers tweet goes viral Watch: मुंबई में गर्लफ्रेंड को बैठाकर बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखा शख्स, कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/2c61478ede871781154c28b568bef9141678979522873664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Bike Stunts Viral Video: मुंबई शहर की ट्रैफिक पुलिस अक्सर स्टंट राइडिंग और रेस ड्राइविंग पर अंकुश लगाने की कोशिश करती है, लेकिन बाइक स्टंट करने वाले बेखौफ होकर अक्सर ऐसा काम करते हैं और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.मुंबई के ऐसे ही राइडर्स के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो अन्य लोग उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं.
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, जुहू बीच, गोवंडी की ओर बांद्रा रिक्लेमेशन स्ट्रेच जैसी जगहें स्टंट बाइकर्स की पसंदीदा जगहें हैं. @PotholeWarriors Foundation नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो स्टंट बाइकर्स की वीडियो शेयर किया है. यह ट्विटर यूजर वीडियो को शेयर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है और मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग किया है.
Hello @MTPHereToHelp @MumbaiPolice
— @PotholeWarriors Foundation💙 #RoadSafety🇮🇳🛵🛣 (@PotholeWarriors) March 14, 2023
this bike rider name Kasim staying at wadala Antophill area
always do such dangerous stunts without helmet , risking his & others life too...
more videos on his insta ID
pls trace him & give appropriate punishment. thx#NoStunts #RoadSafety pic.twitter.com/NqKqttTimX
बीच सड़क पर बाइक स्टंट करता दिखा एक शख्स
@PotholeWarriors Foundation नाम के ट्विटर यूजर ने एक और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. ट्विटर यूजर इस बार कासिम नाम के एक बाइकर का वीडियो शेयर किया है, जो बीच सड़क पर बाइक पर लड़की बैठा कर स्टंट कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कासिम नाम का एक बाइकर बिना हेलमेट पहने बीच सड़क पर स्टंट कर रहा है. ट्विटर यूजर कासिम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कासिम नाम का यह बाइक सवार मुंबई के वडाला एंटोफिल इलाके में रहता है.
स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Hello @MTPHereToHelp @MumbaiPolice
— @PotholeWarriors Foundation💙 #RoadSafety🇮🇳🛵🛣 (@PotholeWarriors) March 14, 2023
this bike rider name Kasim staying at wadala Antophill area
always do such dangerous stunts without helmet , risking his & others life too...
more videos on his insta ID
pls trace him & give appropriate punishment. thx#NoStunts #RoadSafety pic.twitter.com/NqKqttTimX
ट्विटर यूजर ने आगे लिखा है कि यह शख्स हमेशा बिना हेल्मेट पहने ऐसे खतरनाक स्टंट करता है और खुद को जोखिम में डालता ही है, दूसरे को भी खतरे में डालता है. यूजर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए इन बाइक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है. उसने पुलिस से ये भी मांग किया है कि कृपया खुलेआम बाइक स्टंट करने वाले युवक कासिम का पता लगाएं और उचित सजा दें. उन्होंने इसके बाद कासिम का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिस मुंबई के कुर्ला इलाके की ओर जाने वाली सड़क पर पीछे बैठे एक व्यक्ति के साथ बाइक स्टंट का प्रदर्शन कर रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यूजर्स बोलों स्टंट करने वाले बाइकर्स को दंडित करने की आवश्यकता
stunt.abu.talib.mk49 नाम के एक अन्य यूजर ने अपने इंस्टाग्राम यूजर पर बाइक स्टंट करने का वीडियो शेयर किया है. मुंबई में अक्स युवक बाइक स्टंट करते दिखते हैं. इसको रोकने के लिए @PotholeWarriors Foundation नाम के एक ट्विटर यूजर ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग किया है और सजा देने की मांग किया है.शख्स के ट्वीट पर काफी लोगों ने जवाब भी दिया है. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे बाइकर्स को दंडित करने की आवश्यकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: इस शख्स का फैशन सेंस देख दंग रह गए लोग, बोले- 'ये तो उर्फी जावेद को...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)