Mumbai News: पीएम मोदी के दौरे से पहले दिखा था अज्ञात ड्रोन, अब सामने आई ये बात
PM Modi Drone News: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुंबई के पेडर रोड इलाके में ड्रोन उड़ने की घटना ने पुलिस ने कान खड़े कर दिए. अब इस मामले में जानकारी सामने आई है.
![Mumbai News: पीएम मोदी के दौरे से पहले दिखा था अज्ञात ड्रोन, अब सामने आई ये बात Mumbai builder booked for flying drone ahead of PM Modi's visit Mumbai News: पीएम मोदी के दौरे से पहले दिखा था अज्ञात ड्रोन, अब सामने आई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/39605060a4dd73e2c687bc61e8e51713_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Mumbai Visit: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दौरा हुआ. पीएम मोदी को 14 जून को मुंबई के पेडर रोड से होते हुए बीकेसी जाना था. ऐसे में वहां पर फुल ड्रेस रिहर्सल चल रहा था. इससे एक दिन पहले 13 जून को वहां एक अज्ञात ड्रोन के उड़ने का पता चला. जैसे ही ड्रोन के उड़ने का पता चला पुलिस में हड़कंप मच गया. हालांकि, अगले दिन ये पता कि चला कि इलाके में एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, वहीं पर ड्रोन उड़ाया गया.
पुलिस ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने के बाद, गामदेवी थाने के अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की कि इस गतिविधि में कौन शामिल था. बाद में, यह पाया गया कि दक्षिण मुंबई में एक प्रमुख बिल्डर ने जमीन के एक भूखंड के मानचित्रण और विज्ञापन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था. अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर ने ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति मांगी थी और पुलिस ने उसे इसके लिए मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसने ड्रोन उड़ाते समय कुछ शर्तों का उल्लंघन किया.
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि ड्रोन के बारे में पता चलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस ने सुरक्षा उपाय के तौर पर ड्रोन रोधी बंदूकें भी तैयार रखी थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस आदेश का उल्लंघन करने के कारण बिल्डर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में आगे जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Rain IMD: मुंबई में रविवार से भारी बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में सोने के दाम में आई तेजी, चांदी के भाव भी चढ़े, चेक करें लेटेस्ट रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)