Mumbai Building Collapsed: मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला जर्जर इमारत गिर गई थी. इस दर्दनाक हादसे अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 घायल हुए हैं. मरने वालों और घायलों में ज्यादातर मजदूर, चौकीदार और दर्जी थे.इस बीच पुलिस ने एक ठेकेदार, दिलीप विश्वास को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने मजदूरों को फ्लैटों रहने दिया था, उस पर आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


बीएमसी ने बिल्डिंग का पानी और बिजली भी काट दिया था


बता दें कि सोसाइटी 1975 में कलेक्टर की जमीन पर बनाई गई थी और इसमें 40 से अधिक लोग रहते थे. पहली बार 2013 में सोसाइटी को मरम्मत के लिए नोटिस दिया गया था. 2016 में, बीएमसी ने सोसाइटी का पानी और बिजली काट दिया था और फ्लैट खाली करने के लिए कहा था, लेकिन निवासियों ने इनकार कर दिया. फिर उन्हें एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक स्ट्रक्चरल ऑडिटर  मिला कि उनकी कंस्ट्रक्शन मरम्मत योग्य थी. वहीं बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने कहा कि, बिल्डिंग द्वारा इस रिपोर्ट सबमिट करने के बाद, इसे जीर्ण-शीर्ण भवन सूची से हटा दिया गया था और मरम्मत सूची में डाल दिया गया था. ” बीएमसी आयुक्त ने आगे कहा कि, हमें स्ट्रक्चरल ऑडिटर्स की रिपोर्ट की दोबारा जांच करनी होगी.


महाराष्ट्र सरकार मृतको के परिजनों को देगी 5-5 लाख रुपये का मुआवजा


वहीं महारष्ट्र सरकार ने कुर्ला हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, “ मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने कुर्ला में इमारत हादसे में मरने वाले पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.


इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जाहिर किया था. मंगेश कुडालकर ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत या बढ़ गए दाम? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक


Mumbai Weather Forecast: मुंबई पर इंद्र देवता हुए मेहरबान, आज और कल होगी जमकर बारिश, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट