Yatri App: मुंबई में सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की ट्रेनों से सफर करना मुसाफिरों के लिए अब और आसान हो गया है. दरअसल अब लोकल ट्रेनों के लिए  यात्री ऐप के माध्यम से मुसाफिर अपने लोकट टिकट भी  बुक कर सकते हैं, दरअसल यात्री एप (Yatri App) को  UTS लिंक के प्रोविजन के साथ अपडेट किया गया है जो सीधे यूटीएस ऐप से जुड़ा है. बता दें कि यह सुविधा मेन लाइन, हार्बर लाइन, ट्रांस-हार्बर लाइन और बेलापुर/नेरुल खरकोपर लाइन के लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध है.  


CR ने ट्रेनों की 'लाइव लोकेशन' की सुविधा भी दी थी
एक सीआर अधिकारी ने कहा, “इससे पहले, 13 जुलाई को, CR ने ट्रेनों की 'लाइव लोकेशन' प्रदान करने के लिए GPS फीचर जारी किया था, जिससे उपनगरीय यात्रियों को बेहतर तरीके से अपनी यात्रा की योजना बनाने में सक्षम बनाया गया था.  यात्री ऐप का लाइव लोकेशन ट्रैकिंग कंपोनेंट यूजर्स को मैप पर किसी भी ट्रेन के लाइव लोकेशन को देखने की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें वे वास्तविक समय में चलती ट्रेन (प्रतीक) को देख सकते हैं.”


सभी CR पर जीपीएस डिवाइस लगाए गए हैं
बता दें कि सभी सीआर पर जीपीएस डिवाइस स्थापित किए गए हैं. इन्हें उपनगरीय रेक और लोकल ट्रेनों की रीयल-टाइम लोकेशन प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किए गए एल्गोरिथम के साथ स्थापित किया गया है. सितंबर के मध्य में, यात्री ऐप को सिक्यरोटी और परिवार और दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करने के प्रोविजन के साथ अपडेट किया गया था. लोग शेयर लिंक पर क्लिक करके करंट लोकेशन चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या हो सकती है बारिश? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट


Mumbai News: मुंबई मोनो रेल में जोड़ा जाएगा नया डिब्बा, देश में ही किया गया है निर्माण