Mumbai News: मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी 'वाटर वेंडिंग मशीन', यात्रियों को कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी
मुंबई डिविजन के कई रेलवे स्टेशन जल्द ही वाटर वेंडिंग मशीन से लैस हो जाएंगे. जिसके बाद यात्रियों को बेहद कम कीत पर शुद्ध पानी मिल सकेगा.
![Mumbai News: मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी 'वाटर वेंडिंग मशीन', यात्रियों को कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी Mumbai: Central Railway going to install water vending machine at stations, Passengers will get pure water at a low cost Mumbai News: मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी 'वाटर वेंडिंग मशीन', यात्रियों को कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/3f78fe1658cfd95bcf5803bd5f5b85dd1663828015220209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai: सेंट्रल रेलवे (CR) के यात्रियों को मुंबई डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर लगाई जा रही वाटर वेंडिंग मशीनों के जरिए 300 मिलीलीटर शुद्ध पानी 2 रुपये और पांच लीटर 25 रुपये में मिल सकेगा. बता दें कि कल्याण में चार वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है और विभिन्न स्टेशनों पर लगभग एक दर्जन अन्य मशीनों का काम प्रगति पर है, जो एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.
एक यात्री अधिकतम कितना पानी खरीद सकता है
गौरतलब है कि एक यात्री कम से कम 300 मिलीलीटर और अधिकतम पांच लीटर पानी खरीद सकता है, जिसे रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया के माध्यम से वाटर वेंडिंग मशीनों से शुद्ध किया जाता है. अगर वे अपने कंटेनर में पानी लेंगे तो कीमतें कम होंगी. बता दें कि वर्तमान में, नगर निकायों द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले नल का पानी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है. वहीं इस संबंध में एक वरिष्ठ सीआर अधिकारी ने कहा, “हम उपनगरीय खंड के सभी प्रमुख स्टेशनों को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं. अतिरिक्त दो दर्जन मशीनों के इंस्टॉलेशन लिए टेंडर प्रक्रिया पहले से ही प्रोग्रेस पर है.
यात्रियों को सस्ती दरों पर अच्छी क्वालिटी वाला पानी मिलेगा
वहीं रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए रेल यात्री परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा, "वर्तमान में एक लीटर की बोतल 15 रुपये में उपलब्ध है. वाटर वेंडिंग मशीन लगने के बाद यात्रियों को सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाला पानी मिलेगा." वैसे बता दें कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई-नई पहल कर रहा है इसी के तहत वाटर वेंडिंग मशीनें भी लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)