Mumbai Cheapest Shopping Market: सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट है मुंबई का ये मार्केट, टाइमिंग-लोकेशन के बारे में यहां जानें
Mumbai Local Shopping Market: मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में होलसेल दामों पर कपड़ों से लेकर जूतों तक की हर वैरायटी मिल जाएगी.
Cheapest Market in Mumbai: आज के समय में शॉपिंग (Shopping Market in Mumbai) करना किसे पसंद नहीं है. बड़ी बात ये है कि जब आपको अच्छी से अच्छी चीजें किफायती दामों में मिल जाए तो बात ही क्या. मुंबई में एक ऐसा ही मार्केट है जहां आप हर तरह का सामान कम से कम दाम में खरीद सकते हैं. मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market) सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. मुंबई में ये मार्केट सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में होलसेल दामों पर कपड़ों से लेकर जूतों तक की हर वैरायटी मिल जाएगी. इसके अलावा, यह जगह साड़ियों के लिए बेहद अच्छा है.
सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है ये मार्केट
मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में होलसेल दामों पर कपड़ों से लेकर जूतों तक की हर वैरायटी मिल जाएगी. इसके अलावा, यह जगह साड़ियों के लिए बेहद अच्छा है. यहां हर तरह की साड़ियां भी कम दामों पर मिल जाती हैं. यहां आपको रोजाना पहनने के लिए भी कपड़ों की काफी वैरायटी मिल जाएगी.
जानें- यहां क्या क्या मिलता है?
हर जिंदगी वेबसाइट के मुताबिक, यहां मार्केट एक बिल्डिंग के अंदर लगती है. इसे देखने के लिए भी कई लोग आते हैं. दरअसल, यह साल 1869 के करीब बनाई गई थी. इस मार्केट में कपड़ों के अलावा आपको ड्राई फ्रूट, ग्रोसरी और भी कई घर की चीजें आसानी से मिल जाएंगी.
जानें- कहां है ये मार्केट
यह मार्केट मुंबई के साउथ जोन में है. यहां पहुंचने के लिए लोकल बस या ट्रेन ले सकते हैं. यहां का नजदीकी लोकल बस स्टॉप मंगलदास मार्केट है और नजदीकी लोकल ट्रेन स्टेशन छत्रपति शिवाजी है.
क्या है इस मार्केट की टाइमिंग
यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है. हालांकि रविवार को यह मार्केट बंद रहती है.