Mumbai: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 18 अक्टूबर को 6 घंटों के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानिए- क्या है वजह
मुंबई एयरपोर्ट को लेकर जरूरी खबर है.दरअसल रखरखाव कार्यों की वजह से मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 अक्टूबर को पूरे 6 घंटे बंद रहेगा.
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport ) मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 18 अक्टूबर को अपने रनवे को बंद रखेगा. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि रनवे - 14/32 और 9/27 को 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा. यानी पूरे 6 घंटे उड़ानो का परिचालन निलंबित रहेगा.अडानी ग्रुप ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी थी.
मुंबई एयरपोर्ट पर दो इंटरसेक्टिंग रनवे हैं
प्रेस नोट में ये भी कहा गया है किमानसून के बाद रनवे के रखरखाव का यह वार्षिक अभ्यास परिचालन निरंतरता और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सटीक और सावधानीपूर्वक प्रयासों के साथ की जाने वाली गतिविधियों की एक श्रृंखला का हिस्सा है. बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है. रोज यहा से तकरीबन 800 फ्लाइट्स संचालित की जाती हैं. अडानी ग्रुप इस एयरपोर्ट का ऑपरेटर है. मुंबई एयरपोर्ट पर दो इंटरसेक्टिंग रनवे हैं.
उड़ानों को रिशेड्यूल किया गया है
गौरतलब है कि मुंबई हवाईअड्डे को चलाने वाले जॉइंट वेंचर में अडानी ग्रुप की 74 फीसदी पार्टनरशिप है. वहीं बयान में कहा गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) ने एयरलाइन कस्टमर्स और अन्य प्रमुख हितधारकों के सहयोग से रखरखाव को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए उड़ानों को प्रभावी ढंग से पुनर्निर्धारित किया है.