(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MMR Class 11 Admission 2022: मुंबई महानगर क्षेत्र में क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ये है वजह
Mumbai Metropolitan Region Class 11 Admission 2022: मुंबई महानगर क्षेत्र में क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म.
Mumbai Metropolitan Region Class 11 Admission 2022 Last Date To Apply Extended: मुंबई महानगर क्षेत्र (Mumbai Metropolitan Region) के स्कूलों में क्लास 11वीं में एडमिशन (MMR Class 11 Admission 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MMR Class 11 Admission Registration 2022) कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे छात्र जो अब तक आवेदन न कर पाएं हों या जिनके पिछले आवेदनों में कोई कमी रह गई हो वे अब इस बढ़ी डेट तक अप्लाई कर सकते हैं. एमएमआर के क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब कल यानी 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार तक कराए जा सकते हैं.
टाइम टेबल में हुआ बदलाव –
बता दें कि शिक्षा विभाग ने समय सारिणी में बदलाव किया है. इसके तहत प्रवेश आवेदन के भाग 1 और पसंदीदा कॉलेज के आवेदन भाग 2 का फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब 30 जुलाई कर दी गई है. अब कैंडिडेट्स इस बढ़ी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
क्यों बढ़ाई गई तारीख –
शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन करने की लास्ट डेट इसलिए आगे बढ़ायी गई क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरते समय गलतियां की हैं, जिससे वे एडमिशन पाने से वंचित रह सकते हैं. इस बारे में शिक्षा निदेशक महेश पालकर ने बताया कि 6,049 छात्रों ने न तो प्रवेश के आवेदन का भाग एक भरा न ही उसे प्रमाणित कर पाए.
इतने स्टूडेंट्स के कारण बदली गयी तारीख –
5889 स्टूडेंट्स ने फॉर्म के भाग एक को प्रमाणित तो किया लेकिन फॉर्म टू में पसंदीदा कॉलेज नहीं भर पाए. इस प्रकार कुल 11,930 स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. इनके कारण ही फॉर्म एक और फॉर्म दो भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI