Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबई वालों को महंगाई को झटका, आज से बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए-क्या है नई कीमत
Mumbai CNG-PNG Price: मुंबई शहर में एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. नई कीमत आज से लागू हो गई है.
![Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबई वालों को महंगाई को झटका, आज से बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए-क्या है नई कीमत Mumbai CNG-PNG Price Hike: CNG price hiked by Rs 4 per kg and PNG Price hiked by Rs 3 in Mumbai Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबई वालों को महंगाई को झटका, आज से बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए-क्या है नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/c46065c1d78cffba1f8968606c52550b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबईवासियों का आज फिर महंगाई का झटका लगा है. दरअसल महानगर में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की खुदरा कीमत मंगलवार की आधी रात से बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र स्थित महानगर गैस ने मंगलवार को शहर में सीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 3 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) बढ़ा दी है. गौरतलब है कि सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण उच्च लागत और रुपये में गिरावट है.
मुंबई में CNG-PNG की बढ़ी हुई कीमत क्या है?
13 जुलाई से मुंबई और उसके आसपास सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है. नई कीमत इस प्रकार है.
- मुंबई में CNG की कीमत- 80 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई में PNG की कीमत- 48.50 रुपये
क्यों बढ़ाए गए हैं CNG और PNG के दाम?
बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि, “ घरेलू गैस की कीतमों में बढ़ोतरी होने से एमजीए की उत्पादन लागत में भी इजाफा हुआ है. इस कारण सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है.”
इससे पहले 29 अप्रैल को बढ़ी थी सीएनजी की कीमत
गौरलतब है कि हाल ही में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) भी महंगा कर दिया गया है. प्रति सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 हजार 53 रुपये हो गई थी. अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाकर आम आदमी को फिर महंगाई का करंट दिया गया है. बता दें कि इससे पहले मुंबई में 29 अप्रैल को सीएमजी की कीमत में चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)