Mumbai Coastal Road: क्या 2023 तक चालू हो जाएगी मुंबई कोस्टल रोड? जानिए- कितना काम हो चुका है पूरा
मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का पहले चरण का काम 58 फीसदी तक पूरा हो गया है. बीएमसी ने बुधवार को ये जानकारी दी है. इसी के साथ उम्मीद है कि ये रोड वक्त पर चालू हो जाएगी.
Mumbai News: मुंबई में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट (Coastal Road Project) के पहले चरण (मरीन ड्राइव से वर्ली) का 58 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ये जानकारी बीएमसी (BMC) ने बुधवार को दी. बीएमसी के मुताबिक कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के तहहत सुरंगों का 69.5 फीसदी काम पूरा हुआ है. वहीं डाउन टनल का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि ऊपरी टनल का काम 39 फीसदी पूरा हुआ है. गौरतलब है कि ये प्रोजेक्ट 12 सौ करोड़ की लागत से तैयार होगा और इसके नवंबर 2023 तक चालू होने की पूरी उम्मीद है.
107 हेक्टेयर भूमि का काम हुआ पूरा
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 111 हेक्टेयर भूमि में से 107 हेक्टेयर का काम पूरा कर लिया गया है. समुद्र की दीवार पर भी 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि कुल प्राप्त भूमि में से 70 हेक्टेयर का इस्तेमाल सार्वजनिक स्थान बनाने के लिए होगा. 26.50 हेक्टेयर परियोजना पर अंतर-परिवर्तन के निर्माण के लिए और 14.50 हेक्टेयर समुद्र की दीवार के निर्माण के लिए तटीय सड़क को समुग्र की लहरो से बचाने के लिए किया जाएगा.
इसी तरह, पुलों के नीचे बनने वाले 175 मोनो-पाइलों में से 10.58 किमी लंबी सड़क पर 70 यानी 40 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है. एमसीआर में 2.07 किलोमीटर की जुड़वां सुरंगें भी शामिल हैं, जिनमें से एक प्रियदर्शिनी पार्क से नेताजी सुभाष मार्ग तक तैयार है और दूसरी सुरंग का काम लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
साउथ फेज के पूरा होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं
गौरतलब है कि साउथ फेज के पूरा होने पर, एक बायोडायवर्सिटी पार्क, एक तितली गार्डन, लैंडस्केपिंग, साइकिल ट्रैक, ओपन-एयर थिएटर जैसी मनोरंजक सुविधाओं के साथ शहर के लिए अतिरिक्त 8.50 किमी लंबा और 20 मीटर चौड़ा समुद्री सैरगाह पर्यटकों के लिए बैठने की जगह, शौचालय और 1,800 से अधिक वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग उपलब्ध होगी.
बता दें कि वर्तमान में, मरीन ड्राइव क्वीन्स नेकलेस के रूप में भी काफी पॉपुलर है और लगभग 3.60 किमी वाला शहर का सबसे लंबा सैरगाह भी है.एमसीआर वर्सोवा से विरार (पालघर) तक प्रस्तावित 44 किलोमीटर लंबी तटीय सड़क विस्तार के लिए 'महत्वपूर्ण लिंक' के रूप में काम करेंगी इनका लगभग दो तिहाई काम पूर हो चुका है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई में Manhole के ढक्कन चोरी होने की घटनाएं बढ़ी, BMC ने ड्रग एडिक्ट्स पर लगाया आरोप