Mumbai Covid Case Update :  मुंबई महानगर पालिका शहर में कोरोना फैलने से रोकने में कामयाब रही है. बता दें कि करीब ढाई साल बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का एक भी मामला सामने नहीं आया है. शुक्रवार (27 जनवरी) को शहर मुंबई में कोरोना का कोई नया मामला सामने  नहीं आया है. मुंबई के लोगों के लिए यह एक राहत की बात है. मार्च 2020 में कोरोना ने दस्तक दिया था.  कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी. 


मुंबई में कोरोना के आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई  थी, जबकि हर दिन कोरोने से मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई थी.  कोरोने से बचने के लिए राज्य सरकार और बीएमसी ने शहर में कई नियम लगा दिए थे. इन नियमों को सही से पालन करने के बाद मुंबई कोरोना की तीनों लहरों से निपटने में सफल रही है. मुंबई में कोरोना के तीन लहरें आ चुकी है और ओमिक्रॉन बीएफ 7, एक्सबीबी, एक्सबीबी 1.5 जैसे नए वेरिएंट मुंबई में प्रवेश कर चुके हैं. 


शुक्रवार को कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है


बीएमसी के एक बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में शुक्रवार को कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. बीएमसी के मुताबिक अब शहर में कोरोना का कुल मामला 11,55,242 है. बीएमसी के एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह शहर में दूसरी बार है जब मुंबई में कोरोना का एक भी केस शहर में भी नहीं आया है. 24 जनवरी को मुंबई में मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद शहर में पहली बार कोरोना का शून्य मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बीएमसी के लागू किए गए विभिन्न उपायों के कारण मुंबई में कोरोना के प्रकोप को रोका जा सका है. शुक्रवार के दिन में शून्य मरीज सामने आए थे. मुंबई शहर में मरीजों की संख्या 11 लाख 55 हजार 242 पर स्थिर है. कोरोना से मुंबई में 19 हजार 747 लोगों की जान जा चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय शहर में फिलहाल 23 एक्टिव मरीज हैं.


ये भी पढ़ें:  Watch: महिला की सुरीली आवाज के फैन हुए Sonu Sood, ट्वीट कर दे दिया फिल्म में गाने का ऑफर, देखें वीडियो