Mumbai Corona Update: मुंबई नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 852 केस दर्ज हुए हैं. मंगलवार के मुकाबले ये 79 फीसदी अधिक मामले हैं. इसके साथ ही मुंबई में 97.9% रिकवरी रेट पहुंच गया है. मुंबई में कोरोना के केसों में 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है. स्वास्थ्य विभाग की 10 अगस्त को शाम 6:00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 433 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 3545 है.
मुंबई में इस महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर प्रतिदिन 400 से अधिक कोरोना वायरस केस निकले हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बुलेटिन में कहा गया है कि अब शहर में एक्टिव केसों की संख्या 3,500 अंक से बढ़कर 3,545 तक पहुंच गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कुल 9,670 टेस्ट किए गए हैं.
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए हैं और सात मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,889 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 फीसदी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों में कुल 1,840 मरीज ठीक हुए हैं.