Mumbai Corona: मुबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1700 केस दर्ज, कल से 860 मामले ज्यादा आए, 5 की मौत
Mumbai Corona Latest Updates: मुंबई में कोरोना के अब तक 11 लाख 7 हजार 371 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 19 हजार 599 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों के अंदर पांच की मौत हुई है.

Coronavirus in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से अपने पैर पसारने लगा है. मुंबई में पिछले 24 घंटो के अंदर कोरोना के 1700 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि कल की तुलना में आज 860 मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं. जबकि कल कोरोना के 840 मामले दर्ज किए गए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अब तक 19 हजार 599 लोगों की मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अब तक 11 लाख 7 हजार 371 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 19 हजार 599 लोगों की मौत हो गई है. बीएसमी ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के अंदर पांच की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2082 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 75 हजार 45 हो गई है.
शहर में अब कोरोना के 12 हजार 727 एक्टिव केस
शहर में अब कोरोना के 12 हजार 727 एक्टिव केस हैं. इनमें से सिर्फ 85 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 13 हजार 435 टेस्ट किए थे. मुंबई की रिकवरी दर 97 फीसदी है, जबकि 19 से 25 जून के बीच मामलों की कुल वृद्धि दर 0.150 फीसदी है. बुलेटिन में कहा गया है कि मामलों के दोगुने होने की दर 400 दिन है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Water Crisis: मुंबईकर सावधान! कल से होगी पानी की किल्लत, मुंबई में 10 फीसदी और नवी मुंबई में 25 फीसदी की कटैती करेगा BMC
Crime in Mumbai: मुंबई में सरकारी नौकरी पाने की चाहत में महिला ने गवाएं ₹13.48 लाख, ठगों ने प्लान बनाकर ऐसे ठगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

