Coronavirus in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के 840 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई. बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि कल की तुलना में आज 1058 मामले कम आए हैं. जबकि कल कोरोना 1898 मामले दर्ज किए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इसके पीछे आईसीएमआर के पोर्टल में गड़बड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अब तक 19 हजार 594 लोगों की मौत


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अब तक 11 लाख 4 हजार 600 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 19 हजार 594 लोगों की मौत हो गई है. बीएसमी ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के अंदर जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो पुरुष शामिल हैं. एक पुरुष की उम्र 94 साल और दूसरे की 77 साल थी. वहीं मरने वालों में तीसरी एक 63 साल की महिला है. 


बीएसमी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2051 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 72 हजार 963 हो गई है. शहर में अब कोरोना के 12 हजार 43 एक्टिव केस हैं. इनमें से सिर्फ 92 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 7 हजार 733 टेस्ट किए थे. मुंबई की रिकवरी दर 97 फीसदी है, जबकि 18 से 24 जून के बीच मामलों की कुल वृद्धि दर 0.167 फीसदी है. बुलेटिन में कहा गया है कि मामलों के दोगुने होने की दर 400 दिन है.


उपस्वरूप बीए.4, बीए.5 के 23 नए मामले


बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के उपस्वरूप बीए.4 और बीए.5 के 23 मामले सामने आने से ऐसे मरीजों की संख्या 49 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंबई स्थित कस्तूरबा अस्पताल केंद्रीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार 23 मामलों में बीए.5 के 17 और बीए.4 के छह मरीज हैं. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे में इन मरीजों की रिपोर्ट का विश्लेषण कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि पुष्टि वाले 49 मामलों में से 28 मुंबई के, 15 पुणे के, चार नागपुर के और दो ठाणे के थे. कस्तूरबा प्रयोगशाला में एक जून से 18 जून के बीच 364 नमूनों की जांच की गई.


यह भी पढ़ें-


BMC Election 2022: बीएमसी ने जारी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1 जुलाई तक शिकायत और सुझाव का है मौका


Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में आज सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के गिरे भाव, लेटेस्ट रेट यहां करें चेक