Mumbai Corona Update: मुंबई में घट रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 235 नए केस, तीन दिनों में नहीं हुई मौत
Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना को लेकर राहत की खबर आ रही है. दरअसल यहां लगातार संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
![Mumbai Corona Update: मुंबई में घट रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 235 नए केस, तीन दिनों में नहीं हुई मौत Mumbai Corona update 235 new cases of corona registered in Mumbai, no death registered for last three days Mumbai Corona Update: मुंबई में घट रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 235 नए केस, तीन दिनों में नहीं हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/9a781e2a0e1fd47e1c59cf40fbc129b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दिन भी संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है. वहीं शहर में कोरोना संबंधित कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में शहर में 235 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि 25 मई के बाद सोमवार को सबसे कम मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को शहर में 399 मामले दर्ज किए गए थे,
मुंबई में लगातार तीसरे दिन कोरोना से नहीं हुई कोई मौत
जहां एक तरफ मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या घट रही है तो वहीं महानगर में लगातार तीसरे दिन मरने वालों की संख्या अपरिवर्तित रही. यानी तीन दिन से शहर में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं सोमवार को दर्ज किए गए केस के बाद मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा अब 11 लाख 19 हजार 30 हो गया है. वहीं सोमवार तक मरने वालों की संख्या 19 हजार 624 पर स्थिर रही.
एक नागरिक अधिकारी ने बताया कि 8 जून के बाद यह पहली बार है कि मुंबई में लगातार तीन दिन संक्रमण से मौतें नहीं हुई हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि 25 मई को दर्ज किए गए 295 मामलों के बाद सोमवार को सबसे कम 235 मामले आए हैं.
बीते 24 घंटे में 431 लोगों ने कोरोना को दी मात
मुंबई में बीते 24 घंटे में 431 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ शहर में महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 95 हजार 849 हो गई है. फिलहाल मुंबई में 3557 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News: स्टूडेंट 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, आरोपियों ने YouTube के अधिकारी बताकर ठगे लाखों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)