Mumbai Corona Update : मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 365 नए केस दर्ज, लगातार दूसरे दिन दो मरीजों की हुई मौत
Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दो मरीजों ने की मौत भी हुई है.
Mumbai Corona News: मुंबई शहर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों का ग्राफ ऊपर-नीचे बना हुआ है. हालांकि राहत की बात ये है कि नए मामलों की संख्या अब काफी कम हो गई है. बीते 24 घंटे में महानगर में संक्रमण के 365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन मरीजों में से 27 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कितने मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते दिन शहर में 365 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. नए मरीजों में से 27 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 528 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी हुआ
फिलहाल शहर में कुल कोविड -19 टैली बढ़कर 11 लाख 20 हजार 537 हो गई, जबकि शुक्रवार को हुई दो मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 629 हो गई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख, 98 हजार 268 हो गई है. वर्तमान में शहर में 2 हजार 6740 मरीजों सक्रिय मरीज हैं. इसी के साथ बता दें कि शहर में रिकवरी रेट 98 फसीदी हो गया है.
गुरुवार को 339 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए थे
बता दे कि गुरुवार को मुंबई में 339 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए थे और दो मौतें हुई थीं. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को कई अन्य बीमारियों से पीड़ित 83 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें