Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 286 नए केस सामने आए हैं. वहीं, शहर में एक की मौत हो गई. मुंबई में कल कोरोना के 290 मामले दर्ज किए गए थे. शहर में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1817 है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थित क्या है.
16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 24 हजार 491 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 649 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. बीएमसी ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों में 265 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद अब तक 11 लाख 3 हजार 25 लोग ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में 2087 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,45,606 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 1,48,101 पर पहुंच गई है. राज्य में कल कोरोना वायरस के 1997 मामले सामने आये थे और छह मरीज की जान चली गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2259 लोग मुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 78,84,495 हो गई है.
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,010 है. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 647 नए मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए. विभाग के मुताबिक फिलहाल कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.84 फीसदी है. संक्रमण दर 4.52 प्रतिशत है.