Mumbai Corona News: मुंबई महानगर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने एक फिर दहशहत फैला दी है. गौरतलब है कि शहर में बीते 24 घंटे में एक बार फिर एक हजार से ज्यादा नए कोविड-19 (Covid-19) के केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान मुंबई (Mumbai) में संक्रमण से दो मौतें भी हुई हैं. फिलहाल शहर में 5 हजार 852 सक्रिय मरीज हैं
मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने Covid-19 के मामले आए
बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो मौतें भी हुई हैं. बीएमसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट बुलेटिन के अनुसार शहर में अब कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 11 लाख 36 हजार 691 हो गए हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19 हजार 672 हो गई है.
मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ
बीएमसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि बीते 24 घंटों में मुंबई में 869 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं इसी के साथ शहर में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 11 हजार 167 हो गई है.शहर में 97.8 प्रतिशत की कोरोनोवायरस रिकवरी रेट है. वहीं बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मुंबई में 13 हजार 468 टेस्ट भी किए गए. जिसके बाद कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर अब 1 करोड़ 79 लाख 93 हजार 838 हो गई है.
वर्तमान में मुंबई के अस्पतालों में कितने बेड पर कोरोना मरीज भर्ती हैं
वहीं बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सामने आए 1 हजार 11 नए मरीजों में से 941 एसिम्टोमैटिक हैं जबकि 70 सिम्पटोमैटिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नागरिक निकाय ने कहा कि कोरोनोवायरस रोगियों के लिए निर्धारित 22 हजार114 अस्पताल के बिस्तरों में से वर्तमान में 509 बेड पर मरीज भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें