Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना की स्पीड हुई तेज, 30 जून के बाद बीते 24 घंटे में आए 1 हजार से ज्यादा नए मामले, दो मौतें भी हुई
Mumbai Covid-19:मुंबई में कोरोना अब स्पीड के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. गौरतलब है कि 30 जून के बाद बीते 24 घंटे में शहर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान दो मौतें भी हुई हैं.
![Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना की स्पीड हुई तेज, 30 जून के बाद बीते 24 घंटे में आए 1 हजार से ज्यादा नए मामले, दो मौतें भी हुई Mumbai Corona Update: Mumbai logs 1201 new Covid-19 case, 2 deaths in last 24 hours Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना की स्पीड हुई तेज, 30 जून के बाद बीते 24 घंटे में आए 1 हजार से ज्यादा नए मामले, दो मौतें भी हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/0673bd6aa313cfa29c0956d884320167166066483841029_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामलों की रफ्तार तेज होती जा रही है. बीते 24 घंटे में शहर में संक्रमण के नए मामलों में काफी उछाल आया है. गौरतलब है कि 30 जून के बाद बीते 24 घंटे में शहर में एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान मुंबई (Mumbai) महानगर में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है.
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के कितने मामले आए सामने
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1 हजार 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को, मुंबई में 975 नए मामले दर्ज किए गए थे और दो लोग की मौत हुई थी. वहीं बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक नए केस सामने आने के बाद शहर में अब कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 35 हजार 680 हो गई हैं. वहीं बीते 24 घंटे में हुई दो मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 670 हो गई हैं.
बीते 24 घंटों में मुंबई में कितने मरीज हुए स्वस्थ
इसी के साथ बता दें कि बीते 24 घंटे में आए 1201 नए मरीजों में से 56 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 11 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. फिलहाल शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार 712 है, जिनमें से 482 का अस्पतालों में और 17 का ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में शहर में 681 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कितने संक्रमण के मामले किए गए दर्ज
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2 हजार 246 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण से 6 मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें कि मुंबई के अलावा, पुणे में दो और अमरावती और नागपुर निगमों में एक-एक मौत हुई है. फिलहाल राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 80 लाख 78 हजार 411 हो गई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)