Mumbai Covid-19: मुंबई से राहत की खबर आ रही है. दरअसल शहर में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. शहर में नए मामलों की संख्या कम हो रही है और संक्रमित मरीज भी ज्यादा संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो महानगर में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है.


बीते 24 घंटे में मुंबई में 164 नए मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, मुंबई में सोमवार को कोविड -19 के 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 164 नए मरीजों में से 90 फीसदी यानी 148 बिना लक्षण वाले थे, जबकि 16 लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.  इस अवधि के दौरान किसी की संक्रमण से मौत नहीं हुई है.


बीते 24 घंटे में 176 लोगों ने कोरोना को दी मात
फिलहाल शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 24 हजार 977 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 19 हजार 651 पर स्थिर है. वहीं बीते 24 घंटे में 176 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 3 हजार 437 हो गई है.


फिलहाल मुंबई में 1 हजार से ज्यादा हैं एक्टिव मरीज
वर्तमान में, मुंबई में 1 हजार 889 सक्रिय कोविड -19 मरीज हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं शहर में रिकवरी रेट 98 फीसदी है.वहीं बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोविड -19 मामलों की वृद्धि 25-31 जुलाई के बीच 0.023 प्रतिशत थी, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 2973 दिन थी.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: लोकल ट्रेन में खोए सामान की हिफाजत करता है रेलवे, पिछले 6 महीने में कई लोग भूले करोड़ों की कीमत का सामान


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- आज किस रेट में बेचा जा रहा है 1 लीटर तेल ?