Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस महामारी के 273 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 11 लाख 22 हजार 109 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 19 हजार 636 हो गई है. बड़ी बात यह है कि शहर में पिछले 6 दिनों से नए मामलों की संख्या 300 से कम है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


मुंबई में अब सिर्फ 1937 एक्टिव केस


बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर 338 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके बाद शहर में अब तक 11 लाख 536 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. मुंबई में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1937 है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है.


महाराष्ट्र में कोविड के 2,289 नए मामले, छह की मौत


महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,289 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 80,27,395 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अबतक 1,48,045 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 14,519 हो गई है जिनमें से 5,125 मरीज पुणे में, 1937 मुंबई में और 1384 संक्रमित नागपुर में अपना इलाज करा रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 2,325 मामले मिले थे और सात लोगों की मौत हुई थी.


महाराष्ट्र में संक्रमण दर 5.02 फीसदी


विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 2,400 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 78,64,831 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.97 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है. विभाग के मुताबिक, पुणे क्षेत्र में 810 नए मामले मिले जबकि मुंबई में 528 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद नागपुर में 371, नासिक में 211, अकोला में 117, औरंगाबाद में 96, लातूर में 84 और कोल्हापुर में 72 मामले मिले हैं. विभाग ने बताया कि छह मौतों में से चार मुंबई क्षेत्र में और दो पुणे क्षेत्र में हुई हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण दर 5.02 फीसदी है.


यह भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi News: महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव और अन्य धार्मिक त्योहारों पर से हटाए सभी तरह के प्रतिबंध


Mumbai News: माता-पिता बच्चों को क्रिकेट किट दिला सकते हैं तो पानी की बोतल भी खरीद सकते हैं- बॉम्बे हाई कोर्ट