Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस महामारी के 283 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. 283 में से केवल 20 मरीजों में ही कोरोना के लक्षण पाए गए. बाकी लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नज़र नहीं आया. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 23 हजार 634 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 646 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. मुंबई में कल कोरोना के 263 मामले दर्ज किए गए थे और एक की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2138 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,138 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से आठ मरीजों की मौत हो गयी. नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,39,319 हो गए वहीं मृतक संख्या 1,48,088 पर पहुंच गयी. राज्य में संक्रमण के 13,943 उपचाराधीन मामले हैं.
संक्रमण के नए मामलों में पुणे सर्कल में सबसे अधिक 673, मुंबई सर्कल में 508, नागपुर सर्कल में 434, नासिक सर्कल के 188, अकोला सर्कल में 128, कोल्हापुर सर्कल में 89, लातूर सर्कल में 71 और औरंगाबाद सर्कल में 47 मामले सामने आए. विभाग के अनुसार पुणे सर्कल में चार मरीज ,मुंबई सर्कल में दो और अकोला तथा कोल्हारपुर सर्कल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. बुधवार को 2,279 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 78,77,288 हो गई है.