Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले आए? 
बता दें कि बीएमसी बुलेटिन के अनुसार मुंबई में बीते 24 घंटे में करोना के 410 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 11 लाख 26 हजार 150 हो गई है. वहीं बीते दिन हुई दो मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 654 हो गई है.


मुबंई में बीते 24 घंटे में कितने लोग कोरोना से हुए स्वस्थ?
मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना से 279 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 4 हजार 261 हो गई है.  शहर में 2 हजार 235 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जारी है. फिलहाल मुंबई में कोरोना से ठीक होने की दर 98.1 प्रतिशत है.


बीते 24 घंटे में 28 मरीज मिले सिम्पटोमैटिक
बीएमसी के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए  410 नए कोविड -19 मामलों में से केवल 28 मरीज सिम्पटोमैटिक (लक्षण आधारित) थे. इसी के साथ बता दें कि शहर में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच कोविड-19 की वृद्धि दर 0.027 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 2621 दिन थी. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9 हजार 691 टेस्ट किए गए.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, यहां चेक करें आज तेल के रेट में मिली राहत या बढ़ गए दाम?


Mumbai News: शिंदे कैबिनेट ने पलटा MVA सरकार का फैसला, पुराने वार्ड ढांचे के अनुसार होगा BMC चुनाव