Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार महानगर में 400 से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में भी शहर में 400 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. दरअसल पिछले 24 घंटों में, टेस्ट किए गए 8,261 सैंपल्स में से 465 नए मामले सामने आए हैं. वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.62 प्रतिशत रहा.


मुंबई में वर्तमान में कितने कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं
बता दें कि बीते दिन दर्ज किए गए 465 नए मामलों में से 36 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से 9 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं. इसी के साथ शहर में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 11 लाख 27 हजार 547 हो गए हैं. वर्तमान में मुंबई में 2 हजार 734 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 240 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 15 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई 1 मौत
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना से एक मौत भी हुई है. दरअसल अन्य बीमारियों से पीड़ित एक 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है. जिसके बाद मुंबई में कोविड-19  के कारण कुल मृत्यु संख्या बढ़कर अब 19 हजार 659 हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में मुंबई शहर में 321 मरीज कोरोना  से ठीक भी हुए, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 5 हजार 154 तक पहुंच गई है.


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले किए गए दर्ज
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1 हजार 812 नए कोविड ​​​​-19 मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है. राज्य में कोरोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 80 लाख 59 हजार 732 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 139 हो गई है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Update: मुंबई में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'


Mumbai News: मुंबई में BEST की बसों में यात्रा करना हुआ आसान, तुरंत टिकट खरीदने के लिए शुरू हुई ये यूनिक सर्विस