Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर शहर में 400 से ज्याद नए मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि यह लगातार सातवां दिन है जब शहर में 400 से ज्यादा नए मामले आए हैं. एक दिन पहले, शहर में 407 केस दर्ज किए गए थे. इन सबके बीच राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.
बीते 24 घंटे में मुंबई में कितने कोविड के मामले आए
बीते 24 घंटे में मुंबई शहर में कोरोना के 479 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से केवल 30 मरीज सिंप्टौमैटिक हैं जबकि बाकी के 449 एसिम्टोमैटिक हैं. वहीं मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 28 हजार 433 हो गई है. फिलहाल शहर में 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
शहर में वर्तमान में कितने सक्रिय मामले हैं
बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोविड -19 के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 अंक से बढ़कर 3,127 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को मुंबई में ऐसे 2,977 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं शहर में पिछले 24 घंटों में कुल 6 हजार 580 टेस्ट किए गए. बीएमसी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 329 से अधिक मरीजों को स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 5 हजार 646 हो गई है.
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कितने मामले किए गए दर्ज
वहीं बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र राज्य में 1 हजार 782 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान सात मौतें भी हुई हैं. फिलहाल राज्य की कोविड -19 टैली बढ़कर 80 लाख 62 हजार 519 हो गई है.बता दें कि पिछले 24 घंटे में हुई 7 मौतों में पुणे और कोल्हापुर में दो मौतों के अलावा, सतारा, रत्नागिरी और अहमदनगर में एक-एक मौत हुई है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कुल मृत्यु दर अब 1 लाख 48 हजार 150 हो गई है. नए मामलों में से, मुंबई महानगर क्षेत्र में 781 मामले सामने आए जबकि, 426 पुणे सर्कल से दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें